Village ki real dastan ?गांव की रौनक सुन्दर नज़ारा क्या आप जानते है?

हैलो दोस्तों स्वागत है आप लोगो का मेरे ब्लॉग में ।


आज हम आपको कुछ नया बताने जा रहे हैं।

1 - गांव में सभी प्रकार के लोग होते हैं ।

2- जो कि सुबह अपने जीविका के लिए 

कहीं न कहीं काम करने के लिए जाते हैं ।

3- और शाम को वे अपने मित्रों या अन्य 

सम्मानित लोगो से बातचीत करने के बाद 

ही उनकी अगली सुबह होती है ।

4- ऐसी होती है गांव देहात के लोगों की दिनचर्या ।

5- इसी प्रकार से ये गांव वाले जो क म

पढ़े लिखे होते हैं उनकी दिनचर्या इसी प्रकार से

होती है। 

6- और जो पढ़े लिखे लोग होते हैं ।

वो लोग अपनी पढ़ाई के लिए सुबह स्कूल जाएंगे और

स्कूल से आने के बाद वह कोचिंग चले जाते हैं।


वे किसी तरह से कोई न कोई नौकरी पाकर अपना 

जीविका चलाने के लिए प्रयास करते रहते हैं ।



7- किसी तरह से अगर मिल गई नौकरी तो ठीक है।

नहीं तो वे 23- 25 की उम्र होते होते घर से

निकल जाते हैं ।

कहीं काम की तलाश में प्रदेश गांव की 

रियल लाइफ यही होती है कि पिता का बोझ हल्का 

कर के लिए उनका पुत्र भी कमाने लगता है ।


जिससे कि गांव का पूर्ण विकास नहीं हो पाता है।


गांव की रौनक किस तरह से बनी रहती है?


1 वैसे तो गांव में लगभग 75 प्रतिशत लोग


कृषि पर निर्भर होता है ।

2 उनके पास खेती करने के अलावा कोई अन्य

विकल्प होते हुए भी गांव के लोग घर पर रहकर


ही खेती करना उत्तम समझते  है ।


3 जिससे गांव में खेतों की रौनक कुछ कम नहीं


होती उनके खेतों की लहलहाती हरी हरी फसल


मानो की प्राकृतिक रूप से बहुत ही सुन्दर


लगता है ।


4 गांव के घरों व खेतों का सुन्दर नज़ारा वाकई में



देखने लायक होता है ।

5 गांव की हरी हरी फसल ही तो गांव में

रहने के लिए प्रेरित करती है ।


6 इसीलिए साल में पड़ने वाले हर त्यौहार को


गांव के लोग बड़ ई धूम धाम से मनाया करते हैं।


7 इसी त्यौहार में ही जो लोग गांव से निकलकर अन्य


प्रदेशों में नौकरी करने के लिए गए होते हैं।

वे लोग त्यौहारों में ही घर आते हैं ।



8 ताकि वे त्यौहार को धूम धाम से मना सके



यही सब गांव में रौनक होती है ।




Comments

Popular posts from this blog

12th के बाद पढ़ाई नहीं बिजनेस करना है तो किस फ़ील्ड में जाना उचित रहेगा । after 12th what to do

What is Article 370 ,अनुच्छेद -370 क्या है? 370 कब से लागू है ?370 क्यों हटाया गया ?

सीसीसी कोर्स क्या है ? Ccc से क्या लाभ है? What is CCC Course ?