कम्प्यूटर कोर्स - computer course in Hindi /computer basic course me kya kya sikhane KO milega.....

Hallo dosto welcome to my blog



कम्प्यूटर कोर्स के बेसिक में हमें क्या -क्या
                                                     
सीखने को मिलेगा

तो दोस्तों हम आज आपको स्टेप

बाई स्टेप बताते हैं ।

कंप्यूटर के बेसिक कोर्स में सबसे पहला जो है ।

1- "ccc"जी हा दोस्तों ट्रिपल सी है ।

2- "Fotoshop" सेकेंड स्टेप में आप लोगो को फोटशॉप सीखना होगा ।

3- "Hardwere course" Hardwere  को सीखेंगे।

4-"Basic computer course"
     बेसिक कंप्यूटर कोर्स को सीखेंगे।

5-

"Exel" का कोर्स


=

एम.एस. एक्सेल :Ms Excel की विशेषता


I8


Ms Excel की एक सिंगल sheet में 256 Column होते है.

Ms Excel की एक सिंगल Sheet में 65536 Row होती है.

Ms Excel की एक Work sheet में 16777216 Cell होती है.

Ms Excel की एक Cell में 32767 Word लिख सकते है

Ms Excel के अंदर 1 जनवरी 1900 से लेकर 31 दिसम्बर 9999 तक की तारीखों का प्रयोग कर सकता है इस तरह यह 2958465 दिनों की Calculation कर सकता है.

Ms Excel बड़ी से बड़ी Calculation को कुछ सेकंड में कर देता है.

Ms Excel Calculation से संबंधित कभी भी गलत जानकारी नहीं देता है.
6-"Microsoft Word " ka course
=

एम.एस.वर्ड

माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस सिस्टम को इनस्टॉल तथा एक्टिव करने के पश्चात जब आप पहली बार एम.एस.वर्ड चलाते है तो वर्ड कुछ बेसिक सेटिंग्स आपसे पूछता है और आपके अनुसार सेट कर देता है । वर्ड में सभी निर्देश तथा जानकारी यूजर इंटरफ़ेस के माध्यम से दी गई होती है । अधिकाँश निर्देश वर्ड में मुख्य रिबन पर दिए होते है जो वर्ड में ऊपर की तरफ विस्तृत क्षेत्र होता है । रिब्बन में सभी मुख्य कमांड्स आइकॉन की मदद से दिए होते है ताकि सिर्फ एक क्लिक करके आप उनका किसी भी समय उपयोग कर सकते है । 

माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के सभी सॉफ्टवेयर में यह रिब्बन होता है तथा इस रिब्बन के तीन मुख्य भाग है 
1. Tab (टैब) - टैब के अंदर साथ मुख्य ऑप्शन है, इनमे से प्रत्येक एक महत्वपूर्ण कार्य क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करता है| इनके माध्यम से वर्ड में हर चीज़ कंट्रोल की जा सकती है ।
2. ग्रुप - यह सम्बंधित आइटम्स को एक साथ ग्रुप में दिखाता है । 
3. कमेंट - इसमें कोई भी टिपण्णी तथा जानकारी रखने के लिए मेनू होते है । 

टैब पर प्रत्येक वस्तु, उपयोगकर्ता की गतिविधियों के अनुसार सावधा‍नीपूर्वक चयन की गई है. उदाहरण के लिए, होम टैब पर आपके द्वारा अधिकांश उपयोग की जाने वाली सभी चीजें होती हैं, जैसे फ़ॉन्ट बदलने के लिए फ़ॉन्ट समूह में आदेश: जेसे कट, कॉपी, पेस्ट फॉर्मेट पेंटर, फ़ॉन्ट आकार, बोल्ड, इटैलिक, अन्डरलाइन इत्यादि| 

जब हम वर्ड ओपन करते है तो हमे सब से पहले खाली स्क्रीन दिखाई देती है| यहाँ पर सबसे ऊपर बाएं कोने में एक गोल बटन नजर आता है जिसे ऑफिस बटन कहते हैं जिसका उपयोग आप एक नई फाइल बनाने में, मौजूदा फ़ाइल को खोलने, फ़ाइल को सेव के लिए, और कई अन्य कार्य करने के लिए कर सकते हैं | 

ऑफिस बटन के पास में तीन बटन वाला एक छोटा सा बॉक्स जिसे क्विक एक्सेस बार कहते हैं, जिसका उपयोग आप अपनी फाइल को सुरक्षित करने के लिए, आपके द्वारा लिए गए कार्य को पूर्ववत करने (undo), और कार्य को वापस लेने के लिए (redo) होता है।
7-"V F X " &"Animation" visuals effect animation

दोस्तों हमारे साथ जुड़े रहिए ।

इसके आगे भी मै आपको बहुत कुछ

सीखने की जानकारी प्रदान करता रहूंगा।

उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी

आपका धन्यवाद ।।
                                    

Comments

Popular posts from this blog

12th के बाद पढ़ाई नहीं बिजनेस करना है तो किस फ़ील्ड में जाना उचित रहेगा । after 12th what to do

What is Article 370 ,अनुच्छेद -370 क्या है? 370 कब से लागू है ?370 क्यों हटाया गया ?

सीसीसी कोर्स क्या है ? Ccc से क्या लाभ है? What is CCC Course ?